साइबर ठगों ने दो लोगों के खाते से उड़ाए 2.88 लाख रुपए, मुकदमा दर्ज

फतेहपुर-बाराबंकी। नगर क्षेत्र में दो अलग अलग मामलों में युवक व युवती के खातों से साइबर ठगों ने दो लाख 88 हजार रुपये उड़ा दिए। पता चलने पर पीड़ितो ने फतेहपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की है।

ज्ञात हो मोहल्ला काजीपुर वार्ड-3 निवासी विनय जैन के फोन पर पार्ट टाइम जाब के लिए आन लाइन आफर दिया गया। झांसे में फंसे युवक ने नौकरी पाने के चलते जालसाजों के खाते में एक लाख 88 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में ठगी का पता चलने पर उसने पुलिस से आन लाइन शिकायत की थी। कार्रवाई न होने पर पीड़ित यूवक ने एसपी से गुहार लगाकर पैसे वापस करने की मांग की है। एसपी ने साइबर अपराध को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात ठगो के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

इसी कड़ी में मोहल्ला जोशी टोला निवासी मानसी जोशी ने 18 मार्च को गूगलपे पर कुछ रुपये भेजे जो किसी अन्य खाते में भूलवश ट्रांसफर हो गए। इसकी जानकारी होने पर उसने शिकायत की तो सम्बंधित व्यक्ति ने उसे एप भेज कर डाउनलोड करने को कहा। एप डाउनलोड करते ही जलसाज ठगों ने बड़ी चालाकी से उसके खाते से एक लाख रुपये निकल गए। उसके बाद ठग का फोन भी स्विच ऑफ जाने लगा। हैरान परेशान मानसी ने इसकी जानकारी देते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ भादवि की धारा 420 व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button