साइबर सेल ने पीड़ित के खाते में लौटवाया 12 लाख

फ्राड की धनराशि मिलने पर पीड़ित के चेहरे पर लौटी मुस्कान

बलिया। जनपदीय थाना साइबर व थाना कोतवाली द्वारा पीड़ित से फ्रॉड की गयी धनराशि को सम्बंधित बैंक/ इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए 12 लाख रुपए पीड़ित के खाते में शनिवार को वापस करवाया गया।
बता दे कि 04 मई 2023 को शिकायतकर्ता प्रवीण कुमार सिंह पुत्र स्व बृजनारायण सिंह निवासी ग्राम राजपूत नेवरी थाना कोतवाली बलिया द्वारा पुलिस कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि शिकायतकर्ता के एचडीएफसी बैंक से 12 लाख रुपया फर्जी तरीके सर स्थानान्तरण किया गया है। पुलिस अधीक्षक व नोडल साइबर सेल बलिया के निर्देशन में साइबर सेल द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए त्वरित विधिक कार्रवाई करते हुए वादी प्रवीण कुमार सिंह के खाते में धोखाधड़ी की कुल धनराशि 12 लाख रुपए उनके खाते में वापस कराया गया । वादी प्रवीण कुमार सिंह द्वारा बलिया पुलिस की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।

Related Articles

Back to top button