आबादी की भूमि पर लगा नीम का हरा पेड़ काटा*

महमूदाबाद/सीतापुर।
तहसील क्षेत्र तमनापुर गांव स्थित आबादी की भूमि पर लगा नीम का पेड़ लकड़ी ठेकेदार द्वारा कटवा लिया गया। जिसकी जानकारी होने के बाद स्थानीय लेखपाल ने लकड़ी को कब्जे में लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही। बावजूद इसके दबंग ठेकेदार ने लकड़ी को ट्रैक्टर ट्राली पर लोड करके बिक्री के लिए भेज दिया।
बताते चलें कि महमूदाबाद तहसील क्षेत्र के सदरपुर थाना इलाके के तमनापुर गांव स्थित आबादी की भूमि पर एक हरा नीम का पेड़ कई वर्षों से लगा हुआ था। सोमवार की दोपहर ठेकेदार ने लकड़कट्टों की सहायता से पेड़ को बिना किसी अनुमति के काट डाला। जानकारी होने पर क्षेत्रीय लेखपाल रामनाथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। लेखपाल रामनाथ द्वार बताया गया कि आबादी की भूमि पर लगे नीम के पेड़ को ठेकेदार द्वारा काटा गया है। उन्होंने कहा कि स्वामित्व की योजना चल रही है। उसी के अंतर्गत जो कार्रवाई होगी वो की जाएगी। वहीं, एसडीएम शिखा शुक्ला ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं था। अगर आबादी पर लगे नीम के पेड़ को बिना किसी अनुमति के कटवाया गया है, तो उसमे शामिल लोगों के विरुद्ध एफआईआर करवाने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल को निर्देशित करेंगी।

Related Articles

Back to top button