इब्राहिमाबाद गांव में प्रतिबंधित वृक्ष की कटान कार्रवाई शून्य

कोठी। थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद गांव में पुलिस व वन विभाग की मिली भगत से प्रतिबंधित आम व महुआ पेड़ वन माफिया ने काट कर गिरा दिया। मामले की सूचना पर सोमवार देर शाम तक विभागीय अधिकारी कार्रवाई से कतराते रहे। क्षेत्रीय वनरक्षक द्वारा शिकायतकर्ताओं का ठेकेदार से वार्ता कराने विषय चर्चा में रहा।

कोठी थाना क्षेत्र के हलका नंबर तीन में मैकूपुरवा इब्राहिमाबाद संपर्क मार्ग स्थित प्राचीन मंदिर के अवधेश की बाग में प्रतिबंधित आम व महुआ पेड़ का सौदा कथित ठेकेदार फुरकान से तय हुआ। रविवार प्रतिबंधित वृक्ष की कटान शुरू की गई। पर्यावरण प्रेमी व स्थानीय किसानों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सोमवार देर शाम तक हरख रेंजर प्रदीपसिंह व क्षेत्रीय वनरक्षक संजय कुमार मामले को लेकर सुलटाने में लगे रहे। क्योंकि शिकायतकर्ता को वनरक्षक संजय ठेकेदार से वार्ता करने को लेकर प्रयास करने लगे। क्योंकि वह उच्चाधिकारियों को गुमराह करते हुए कटान से कम संख्या बातकर इतिक्षी करने में जुटे थे। जो चर्चा का विषय बना रहा। हरख रेंजर प्रदीप सिंह व इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि सूचना मिली है। यदि बिना परमिट के कटान है तो मुकदमा दर्ज होगा।

Related Articles

Back to top button