एक दर्जन से अधिक थानों के सीयूजी नंबर बंद

बदायूं। उत्तर प्रदेश सरकार ने घटनाओं की तुरंत जानकारी मिलने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी कोतवालियों एवं थानों के प्रभारी को सीयूजी नंबर उपलब्ध कराए हैं।

जिससे किसी भी समय कोई भी व्यक्ति घटना की जानकारी किसी थाने या कोतवाली प्रभारी को दे सकता है। ताकि घटना की जानकारी होने पर तुरंत उसे पर नियंत्रण किया जा सके। लेकिन हमारे संवाददाता आशू शर्मा ने जब जनपद के सभी थाना एवं कोतवालियों के प्रभारी के सीयूजी नंबर मिलाये तो पूरे जनपद में मात्र आधा दर्जन थानों के नंबर मिले। तथा एक दर्जन से अधिक थानों के नंबर उठे ही नहीं तथा कुछ थानों के सीयूजी नंबर बंद मिले।

आपको बताते चले की कुछ लोग तो घटना की जानकारी देने में पुलिस से डरते हैं। लेकिन कुछ लोग अगर घटना की जानकारी देना चाहे तो कुछ थानों के सीयूजी नंबर उठते ही नहीं। तथा कुछ स्थानों के नंबर बंद रहते हैं। इसलिए पुलिस को घटनाओं की जानकारी देर से हो पाती है। और पुलिस उसे पर कार्यवाही करने में देरी कर देती है। जिसके चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं। और वह घटनाओं को अंजाम देने से जिजागते नहीं।

Related Articles

Back to top button