रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन, बाहर निकले यात्री

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां ड्यूटी खत्म होने के बाद ट्रेन का ड्राइवर आराम करने चला गया. जिसके चलते काफी देर तक ट्रेन बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. इस दौरान रेल यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. जब इसकी सूचना सीनियर अधिकारियों को मिली तो उन्होंने हालात को संभाला और किसी तरह ट्रेन को आगे के लिए रवाना करवाया. आइए जानते हैं पूरी कहानी…

दरअसल, बीते दिन बाराबंकी के बुढ़वल रेलवे स्टेशन ट्रेन आकर रुकी थी. सहरसा एक्सप्रेस यात्रियों को लेकर नई दिल्ली के लिए जा रही थी. तभी स्टेशन पर इस ट्रेन का ड्राइवर उतरकर आराम करने चला गया. उसने बताया कि उसकी ड्यूटी खत्म हो गई है. इस बीच एक मालगाड़ी क्रॉस हुई. यात्रियों को लगा कि शायद उसकी वजह से ट्रेन लेट हो रही है.

स्टेशन पर हुआ हंगामा
मगर जब करीब एक घंटा बीत गया तो यात्री स्टेशन मास्टर के पास पहुंचे और जानकारी ली. वहां उन्हें बताया गया कि ड्राइवर और गार्ड आराम करने चले गए हैं. दूसरे ड्राइवर की व्यवस्था की जा रही है. ये सुनते ही यात्री भड़क उठे. वो स्टेशन पर ही प्रदर्शन करने लगे. जिसके चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

ट्रेन के सामने यात्रियों का हंगामा
बताया जा रहा है कि ड्यूटी खत्म होने पर दो ट्रेनों के ड्राइवरों ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन खड़ी कर दी थी. वे आराम करने चले गए थे. हालांकि, कुछ देर बाद इनमें से एक ट्रेन के ड्राइवर को तो समझा-बुझाकर किसी तरह आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया,
मगर दूसरी ट्रेन का ड्राइवर आगे जाने को तैयार नहीं हुआ.

घंटे भर लेट हुई ट्रेन
ऐसे में दूसरे ड्राइवर को बुलाकर उस ट्रेन को भी गंतव्य के लिए रवाना किया गया. इन सबके बीच करीब एक घंटा ट्रेन लेट हुई. जिसके चलते यात्रियों में आक्रोश व्याप्त रहा. सैकड़ों लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की. उधर, मामले की जांच की बात पर सीनियर अधिकारी बोलने से बचते नजर आए.

Related Articles

Back to top button