कोलकाता से अयोध्या जा रहा क्रूज बलिया रेत में फंसा

17 जनवरी को खरीद से होना था रवाना

बलिया। कोलकाता से अयोध्या जा रहा कैटामारन इलेक्ट्रिक जलयान बृहस्पतिवार को भी बलिया के रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत बशिष्ठ नगर गांव के सामने नदी सरयू में फंसा रहा। हालांकि नदी सरयू में फंसे जलयान को निकालने का प्रयास जारी हैं। जलयान को निकालने के लिए दो क्रूज लगे हुए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जलयान बुधवार की शाम नदी में पानी कम होने‌ की वजह से जलयान बालू की रेत में फंस गया था। जबकि निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक जलयान को बुधवार को सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के खरीद से होकर गुजरना था। इसके लिए दरौली स्थित पीपा पुल को हटाने का भी कार्य किया गया था। कोलकाता के सागर आइलैंड से बीते सात जनवरी को रवाना हुए जलयान को हर हाल में 17 जनवरी को खरीद से रवाना हो जाना था।

लेकिन मंगलवार को मांझी घाट के पास भी नदी में पानी कम होने की वजह से वहीं रोकना पड़ गया था। बुधवार को जलयान जेपी नगर से जैसे ही आगे बढ़ा नदी में ढलान की वजह से पानी का लेवल काफी कम हो गया लिहाजा जलयान नदी के रेत में फंस गया। बता दें कि केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी जलमार्ग परियोजना के तहत कोलकाता से अयोध्या के मध्य सरयू नदी के इस मार्ग को राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 40 घोषित किया गया है। जिसका उद्देश्य जल परिवहन सेवा के साथ-साथ कारोबार को गति देना है। जिसे मूर्त रूप देने के लिए उक्त जलयान रवाना किया गया था।

Related Articles

Back to top button