बेतवा व यमुना के संगम तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, डुबकी लगाकर किया दान…

हमीरपुर : मुख्यालय के मेरापुर के आगे स्थित यमुना-बेतवा के संगम में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लोगों ने पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाकर दान किया और नौकाविहार का भी आनंद लिया। इस मौके पर संगम तट पर मेला भी लगा। जिसमें लोगों ने जमकर खरीदारी की। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। सीओ सदर राजेश कमल समेत कोतवाली पुलिस मेले में भ्रमण करती रही। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर यमुना और बेतवा के संगम तट किनारे मेले का आयोजन किया गया। सुबह से लेकर शाम तक संगम तट में लोगों का आना जाना बना रहा। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद द्वारा लगाए गए स्टाल में आने जाने वाले लोगों को उनके छोटे भाई अशोक निषाद अपनी पूरी टीम के साथ चाय वितरित करते नजर आए। दीवारी कलाकारों ने ढोल की धुनों में जमकर दीवारी खेली और लोगों को आकर्षित किया। संगम पहुंचे तमाम लोगों ने आस्था की डुबकी लगाते हुए सूर्य देवता को नमन किया और नदी किनारे पूजन पाठ भी किया और यमुना व बेतवा के पवित्र संगम को नमन किया। मेला की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गुलाबचंद्र सोनकर पुलिस बल के साथ तैनात रहे।

Related Articles

Back to top button