निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।
मलिहाबाद, रहीमाबाद में 50 बीघा बिजली लाइन से छूटी चिंगारी की वजह से फसल जलकर राख हो गई थी। इसी कड़ी में शनिवार को फिर शार्ट सर्किट की वजह से रहीमाबाद थाना क्षेत्र में किसानों की फसल जलकर राख हो गई है। किसानों ने बताया कि यही एकमात्र पूरे साल का सहारा था वह भी राख का ढेर बन गया।
मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड माल अंतर्गत ससपन मजरे वृंदावन गांव के निकट खेतों से निकली बिजली लाइन से छूटी चिंगारी शनिवार सवेरे करीब ग्यारह बजे गेहूं की कटी पड़ी फसल में गिर गई जिसके चलते करीब पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग की लपटे देख आसपास मौजूद किसानों ने चीख पुकार की आवाज की तो भारी तादाद में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद किसानों ने आग पर काबू पाया। वहीं सूचना पर स्थानीय पुलिस ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना देकर मौके पर भेजा लेकिन उससे पहले किसानों ने आग पर काबू पा लिया था। जिन किसानों की फसल आग से राख हो गई उन्होंने बताया कि यही एकमात्र साल भर का अन्न था जो राख बनकर खेत में ही रह गया। इससे पूर्व भी मलिहाबाद, रहीमाबाद थाना क्षेत्र में खेतों से निकली बिजली की लाइनों से छूटी चिंगारी ने गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया है।