ऑपरेशन के नाम पर हड़पे हजारों रुपए बच्चे की भी हुई मृत्यु
बाराबंकी। निजी अस्पताल में बच्चे की मौत होने का मामला सामने आया है। टिकैतनगर थाना क्षेत्र के बादशाह नगर गांव निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी पप्पी के गर्भ में पहला बच्चा था।जिसकी डिलिवरी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट तहसील के निकट शरवन के पास ले गया।जहां कि संचालिका ने प्रेरित करते हुए अपने बेटे अंशु के शिवाय अस्पताल निकट फायर स्टेशन रामसनेहीघाट में भर्ती कराया।एएनएम शरवन की सलाह पर वह अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए उनके बेटे के शिवाय अस्पताल पर ले जाकर भर्ती कराकर वापस चली आई।कथित डॉक्टर यूबी सिंह ने प्रमोद से गर्भवती का ऑपरेशन करने को बोला था।प्रमोद कुमार ने यह भी बताया कि,पत्नी की डिलीवरी के लिए डॉक्टर ने उसे कुल 20 हजार रुपये मांगे थे।जिसको डॉक्टर को उपलब्ध भी करा दिया था।धीरे धीरे अस्पताल द्वारा 73 हजार 400 रूपए जमा करवाया गया।प्रमोद कुमार ने बताया कि 29 जनवरी की रात मृत बच्चे को बहाना करते हुए सौंपा गया।अस्पताल स्टाफ द्वारा और पैसों की मांग की जाने लगी।पीड़ित के असमर्थता जताने पर बंधक बना लिया गया।मौका पाकर पीड़ित भाग निकले।अस्पताल की धमकी प्रताड़ना से परेशान होकर डीएम,सीएमओ को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
अस्पताल की अनदेखी में गई बच्चे की जान
प्रमोद ने बताया कि, उसकी पत्नी प्रसव ऑपरेशन द्वारा कराया गया,लेकिन डॉक्टर की अनदेखी से बच्चे की जान चली गई।इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि शिकायती पत्र मिलने पर जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।