कसमंडा सीएचसी इमरजेंसी वार्ड स्टाफ पर लगे गंभीर आरोप ।

सिधौली सीतापुर। तहसील क्षेत्र के कमलापुर सीएससी कसमंडा के नाइट स्टॉप पर लगे गंभीर आरोप। आरती पत्नी कुलदीप निवासी ,पीरनगर पीड़िता के पति कुलदीप ने बताया कि मेरी पत्नी आरती के डिलीवरी का समय पूरा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा जच्चा बच्चा वार्ड में लाया गया था , जहां पर बच्चे का जन्म हुआ, तथा नाइट स्टॉप की लापरवाही बरतने की वजह से 2 घंटे बाद बच्चे की मौत हो गई । बच्चे की मौत के बाद डिस्चार्ज करने पर भी 650 रुपए आशा बहू ममता पीरनगर व सहायक नर्स बेबी द्वारा पीड़ित से अवैध वसूली की गई । पीड़ित ने बताया कि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिलीवरी वार्ड के स्टाफ अच्छी तरह से जच्चा और बच्चा की देखरेख करते तो शायद बच्चे की जान बच जाती । पीड़ित ने इस घटना की सूचना सीएचसी कसमंडा कमलापुर को लिखित रूप में अवगत कराई व लापरवाही बरतने वाले स्टाफ आरोप लगाया।

Related Articles

Back to top button