चोपन। नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात थाना परिसर में अपने सहयोगियों के साथ बैठक कर हर हाल में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अपने मातहतों को कड़े निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराध एवं अपराधियों से किसी भी सुरत में समझौता नहीं किया जा सकता। हर हाल में कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्रथम प्राथमिकता रहेगी। गौरतलब हो कि कानून व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने के उद्देश्य से रविवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह द्वारा जनपद कई थाना प्रभारी निरीक्षकों को नवीन तैनाती दिये हैं। चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक के पद पर विजय चौरसिया ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत सर्वप्रथम अपने मातहतों संग बैठक कर थाना क्षेत्र अंतर्गत कानून व्यवस्था को बेहतर तरीके से बनाये रखने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये सभी हल्का प्रभारियों को बताया गया कि किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं हो सकता। थाने पर आने वाले फरियादियों की फरियाद तत्काल सुनते हुए निस्तारण करें। साथ ही किसी भी प्रकार की आरजकता फैलाने वालों को चिन्हित कर कानूनी कार्यवाही करें वहीं महिला सुरक्षा को लेकर भी संवेदनशील रहें। पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी|