क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर बने चुनाव आयोग के राष्ट्रीय आइकन

नई दिल्ली । महान क्रिकेटर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर मतदाता जागरुकता और शिक्षा के लिए चुनाव आयोग के राष्ट्रीय आइकन बनाए गए हैं। तेंदुलकर और आयोग के बीच बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। तीन साल के समझौते के तहत तेंदुलकर मतदान को लेकर मतदाताओं के बीच जागरुकता फैलाएंगे।

दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अनूप चन्द्र पांडेय और अरुण गोयल की उपस्थिति में करार पर हस्ताक्षर किए गए। चुनाव आयोग का उन्हें आइकन बनाने के पीछे उद्देश्य युवाओं को आने वाले और विशेषकर 2024 के आम चुनाव में भागीदारी बढ़ाना है।

चुनाव आयोग और तेंदुलकर के बीच हुए करार के मुताबिक वे अगले तीन साल तक मतदाता जागरूकता अभियान में सम्मिलित होकर लोगों को वोट के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे अपनी दूसरी पारी में भी देश के लिए खेलते रहेंगे। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपना कर्तव्य निभाते हुए वोट करें।

Related Articles

Back to top button