विश्वकप क्रिकेट 2023: आज सीएम योगी भी देखेंगे मैच!

लखनऊ। विश्वकप क्रिकेट 2023 मैच में आज भारत की टीम लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड से भिड़ेगी। विश्वकप का इतिहास देखें तो इंडिया और इंग्लैंड की टीमें 9वीं बार आमने सामने होंगी। इकाना स्टेडियम जिसे अब भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम से जाना जाता है में ये मैच दोपहर के दो बजे खेला जाएगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी भी भारत इंग्लैंड का ये मैच देख सकते हैं। बता दें कि टीम इंडिया की पूरी कोशिश होगी वो इंग्लैंड को आज के मैच में हरा दे और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ले। वहीं, इंग्लैंड भी ये चाहता है कि वो भारत को हराकर विश्वकप में अपनी उम्मीद जिंदा रखे।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच कुछ ऐसे रेकार्ड हैं जो आज टूट सकते हैं। जैसे टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ वन डे इंटरनेशनल वर्ल्ड कप में 20 सालों से जीत का इंतजार है। भारतीय टीम को आखिरी बार जीत साल 2003 में मिली थी। उसके बाद दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए। 2011 वाला मैच टाई रहा जबकि 2019 में भारतीय टीम को हार मिली।

Related Articles

Back to top button