सीओ चकबंदी ने 212 मुकदमों किया निस्तारण

बाराबंकी। हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के लाही गांव में शुक्रवार न्याय जनता द्वार तहत आयोजित विशेष चकबंदी अदालत में चकबंदी अधिकारियों ने वादों की सुनवाई करते हुए र्निविवाद 212 मुकदमों का निस्तारण किया है।
हैदरगढ़ का तहसील क्षेत्र के लाही गांव में शुक्रवार को न्याय जनता द्वार डीसीसी चकबंदी इंद्रसेन व बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर चकबंदी अधिकारी हैदरगढ़ राजेश कुमार के नेतृत्व में विशेष चकबंदी अदालत का आयोजन किया गया। उनके द्वारा धारा 9 के तहत बैनामा, विभाजन, विरासत व वसीयत के निर्विवादित 212 मुकदमों का निस्तारण हुए। जिसमे एसीओ चकबंदी हर्ष कुमार, कानूनगो लालचंद कश्यप, लेखपाल पवन यादव, राजेश यादव, अंकित सिंह व शशिकांत शर्मा का सहयोग रहा। प्रधान लाही ज्ञानवती ने अधिकारियों को पुष्पगुच्छ से देकर स्वागत किया। सीओ ने चकबंदी ने चकबंदी के अधीन समस्त वादों की जल्द से जल्द सुनवाई करते हुए सुलभ चकबंदी करने आश्वासन किसानों को दिया है।

Related Articles

Back to top button