ऋषिकेश । टिहरी गढ़वाल पुलिस ने सात महीने पहले 14,20,078 रुपये कीमत के खोए 86 मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल धारकों को वापस लौटा कर उनके चेहरों पर खुशी ला दी है। माेबाइल फोन वापस पाकर फोन स्वामियों ने पुलिस को धन्यवाद दिया है।
शनिवार को ढालवाला ऋषिकेश स्थित टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि जनपद टिहरी गढ़वाल के समस्त थानों और अन्य माध्यमों से आम जनता के खोए हुए मोबाइल फोनों के शिकायती प्रार्थना पत्रों को पुलिस ने गंभीरता से लिया। इसके बाद सीआईयू सेल को त्वरित कार्रवाई कर मोबाइल फोनों की बरामदगी किये जाने को आदेशित किया था।
इस पर अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक टिहरी, ऑपरेशन के निरीक्षण में सीआईयू टिहरी गढ़वाल ने कार्रवाई करते हुए टिहरी जनपद में फरवरी 2023 से अब तक खोए हुए मोबाइलों को सर्विलांस और अन्य माध्यमों से 86 मोबाइल को उत्तराखंड, अन्य राज्यों से बरामद किया गया, जिनकी कीमत लगभग 14,20,078 रुपए है।
बरामद 86 मोबाइल फोनों को ढालवाला (मुनि की रेती) स्थित सीआईयू कार्यालय में सम्बन्धित मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किये गये। अन्य प्रदेशों के व्यक्तियों के बरामद मोबाइल को कूरियर के माध्यम से मोबाइल स्वामियों को भिजवाया गया। मोबाइल स्वामियों ने अपना खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर टिहरी गढ़वाल पुलिस का आभार व्यक्त किया और टिहरी गढ़वाल पुलिस के कार्य की प्रशंसा की।