उन्नाव। रविवार की दोपहर सामने से आ रहा तेज रफ़्तार ट्रक, बस की एक साइड को चीरते हुए निकल गया। हादसे में बस में सफर कर रहे 7 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बांगरमऊ की ऒर से उन्नाव आ रही करीब 20 यात्रियों से भरी एक प्राइवेट निजी बस सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव जमालुदीन गॉव के पास जैसे ही पहुंची तभी सामने से आरहा तेज रफ़्तार ट्रक जोरदार टक्कर के साथ बस के दाहिने हिस्से को चीरता हुआ निकल गया। बस मे किनारे बैठे दो यात्रियों के सिर फटकर लटक गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक यात्री सडक पर उछलकर जा गिरा जिससे उसका सिर फट गया। जबकि 6 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए। दर्दनाक हादसे के बाद आसपास चीँख पुकार मच गयी। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस चालक की तलाश मे जुट गयी। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी सफीपुर मे भर्ती कराया जहाँ हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल मे रेफर कर दिया गया। घायलों व मृतकों की कोई जानकारी अभी नहीं हो सकी है। वहीं डाक्टरों के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। खबर लिखें जाने तक सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने 7 लोगों की मौत की पुष्टि होने की बात बताई है।