महाराष्ट्र में अचानक से गिरी लिफ्ट 7 लोगों की मौत, देखें वीडियो

महाराष्ट्र की एक बिल्डिंग में लिफ्ट से उतरने के दौरान अचानक से लिफ्ट फेल हो गई और उसके बाद लिफ्ट तेज रफ्तार के साथ नीचे जा गिरी। इस हादसे के बाद लिफ्ट में मौजूद 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

बिल्डिंग की 40वीं मंजिल पर मजदूर कर रहे थे कम तभी हुआ हादसा
महाराष्ट्र के ठाणे में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। जब अचानक से भरभराकर एक लिफ्ट ऊंची बिल्डिंग से सीधे नीचे जा गिरी। इस हादसे के बाद लिफ्ट में मौजूद 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल पूरी घटना ठाणे जिले की है जहां पर 40 मंजिला इमारत पर वाटर प्रूफिंग का काम चल रहा था। सभी मजदूर ऊपर काम करने के लिए पहुंचे थे तभी अचानक से सभी मजदूर लिफ्ट के जरिए नीचे उतर रहे थे। तभी लिफ्ट फेल हो गई और तेज रफ्तार से नीचे आ रही लिफ्ट में मौजूद सभी लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची सभी के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की जांच पड़ताल शुरू की गई।

हादसे में एक की हालत नाजुक
जानकारी के मुताबिक घोड़बंदर रोड पर बाल्कुम इलाके में नारायणी स्कूल के बगल में हाल ही में 40 मंजिला इमारत रूनवाल आइरीन बनकर तैयार हुई। इस बिल्डिंग पर सभी मजदूर वाटर प्रूफिंग का काम कर रहे थे। जिस वक्त यह हादसा हुआ उसे वक्त एक शख्स ने इस घटना को देखा और इसकी जानकारी दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन को दी। घटना के बाद मौके पर एक व्यक्ति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है। इस पूरे मामले को पुलिस और नगर निगम गंभीरता के साथ ले रही है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है की लिफ्ट में हुए हादसे के बाद जो भी लोग इसमें दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। लिफ्ट हादसे के बाद कुछ तस्वीर है सामने भी आई है जिसमें देखा गया है की लिफ्ट के नीचे गिरने के बाद लिफ्ट की क्या हालत हुई।

Related Articles

Back to top button