अब 20 मार्च से शुरू होगीं परिषदीय स्कूलों की परीक्षाएं, तैयारियां पूरी

हमीरपुर : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में 16 मार्च से होने वाली परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षाएं अब 20 मार्च से कराई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि यह परीक्षाएं दो पालियों में संपन्न होगीं। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 09:15 से 11:45 तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 12:15 से 02:45 तक संपन्न कराई जाएगी। कक्षा एक के परीक्षार्थियों की सभी परीक्षाएं मौखिक होगीं। वहीं कक्षा दो से लेकर आठ तक के परीक्षार्थियों की लिखित परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को स्कूल से ही उत्तर पुस्तिकाएं और प्रश्नपत्र मुहैया कराए जाएंगें। पहले दिन सभी स्कूलों में हिंदी की परीक्षा कराई जाएगी। यह परीक्षाएं आगामी 27 मार्च तक चलेंगी और 31 मार्च को सभी बच्चों को परीक्षाफल का वितरण किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि वह स्वयं इन वार्षिक परीक्षाओं का निरीक्षण करेंगें। इस संबंध में सभी प्रधानाध्यापकों व इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को सकुशल परीक्षाएं संपन्न कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button