कांग्रेस आज शुरू करेगी क्राउड फंडिंग, खड़गे करेंगे ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान की शुरुआत

कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी के लिए संसाधन जुटाने के लिए सोमवार को क्राउडफंडिंग अभियान ‘डोनेट फॉर देश’ शुरू किया कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 1.38 लाख रुपये का चंदा देकर पार्टी के ऑनलाइन क्राउडफंडिंग कार्यक्रम की शुरुआत की उन्होंने कांग्रेस समर्थकों से अपील की कि वे ‘बेहतर भारत के निर्माण के प्रयासों में’ सहयोग के लिए चंदा दें

खड़गे ने इस मौके पर कहा कि यह पहली बार है, जब कांग्रेस लोगों से देश के लिए चंदा मांग रही है उन्होंने कहा, यदि आप केवल अमीर लोगों पर निर्भर होकर काम करते हैं, तो आपको उनकी नीतियों का पालन करना होगा महात्मा गांधी ने भी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जनता से दान लिया था

क्या कहा कांग्रेस ने?

इससे पहले कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और कोषाध्यक्ष अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इस अभियान में 138, 1380 या 13800 रुपये का दान दे सकता है वेणुगोपाल ने कहा कि क्राउड फंडिंग अभियान महात्मा गांधी के ऐतिहासिक ‘तिलक स्वराज फंड’ से प्रेरित है, जिसे सौ साल से भी अधिक पहले 1920-21 में लॉन्च किया गया था. उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य समान संसाधन वितरण और अवसरों से समृद्ध भारत के निर्माण में पार्टी को सशक्त बनाना है. वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस 138 साल की यात्रा का जश्न मना रही है इसलिए लोगों से 138 के गुणांक में चंदा देने की अपील की गई है

कांग्रेस ने पिछले लोकसभा चुनाव से पहले 2 अक्टूबर, 2018 को ‘आउटरीच-कम-क्राउडफंडिंग’ अभियान शुरू किया था, हालांकि, इस अभियान को जमीन पर ज्यादा गति नहीं मिली थी समाचार एजेंसी के मुताबिक, कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि पार्टी आर्थिक तंगी से जूझ रही है और ‘अच्छी तरह से सुसज्जित भाजपा चुनाव मशीनरी’ से लड़ने के लिए कांग्रेस को पैसों की जरूरत है

बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा

बीजेपी ने इस अभियान को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि यह सार्वजनिक धन को हड़पने और गांधी परिवार को समृद्ध करने का एक और प्रयास है इतना ही नहीं बीजेपी ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर छापे के दौरान रिकॉर्ड नकदी जब्ती की ओर इशारा करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि जिन्होंने 60 वर्षों तक भारत को लूटा, वे अब उसी देश से चंदा मांग रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार से जनता का ध्यान हटाने के लिए ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान शुरू किया है. यह धीरज साहू के यहां पड़े ठिकानों के बाद शुरू किया गया है

बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा. अमित मालवीय ने कहा, कांग्रेस की इस बड़ी-बड़ी बात से मूर्ख मत बनिए कि यह क्राउडसोर्सिंग महात्मा गांधी के ऐतिहासिक तिलक स्वराज फंड से प्रेरित है

उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”वे (कांग्रेस) महात्मा और तिलक दोनों को कलंकित करेंगे. उनके पिछले ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए, यह सार्वजनिक धन को हड़पने और गांधी परिवार को समृद्ध करने के एक और प्रयास के अलावा कुछ नहीं होगा. अगर लोग अपनी मेहनत से कमाया हुआ सारा पैसा दान करते हैं, तो वह गांधी परिवार के पास जाएगा, जो अच्छे जीवन का आनंद लेना जारी रखेंगे. यह कदम पैसा मांगने का एक और जरिया बन जाएगा.” कांग्रेस सांसद धीरज साहू पकड़े गए हैं. मालवीय ने कहा, ”वंशवाद के लिए दान मत करो

Related Articles

Back to top button