सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक में कोर्ट ने आख्या मांगा

स्पेशल सीजेएम कस्टम कोर्ट लखनऊ ने आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक के संबंध में एफआईआर दर्ज किए जाने विषयक 156(3) सीआरपीसी के प्रार्थना पत्र पर इंस्पेक्टर हजरतगंज से 26 फरवरी तक आख्या मांगी है।
अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि इस परीक्षा के संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने प्राथमिक स्तर पर गड़बड़ी की बात तो स्वीकार की है किंतु अब तक एफआईआर दर्ज नहीं किया गया।उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में अनेक ऐसे सबूत प्राप्त हुए हैं जिनको देखने से चारों पारी की परीक्षा के पेपर आउट हो जाने की बात स्थापित होती दिख रही है। चारों पारी की परीक्षा के पहले और परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र तथा उनके उत्तर व्हाट्सएप, ट्विटर तथा टेलीग्राम ग्रुप पर सर्कुलेट होते दिखे. कई लोग खुलकर कह रहे हैं कि उन्हें परीक्षा के पहले उत्तर प्राप्त हुए थे।अमिताभ ठाकुर ने कई टेलीग्राम ग्रुप और ट्विटर अकाउंट के उल्लेख किए हैं जिन पर परीक्षा के पूर्व ही प्रश्न और उत्तर सर्कुलेट होते दिख रहे हैं।थाना हजरतगंज और पुलिस कमिश्नर लखनऊ द्वारा एफआईआर नहीं दर्ज नहीं करने पर अमिताभ ठाकुर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है।

Related Articles

Back to top button