मतगणना कल, जिला प्रशासन ने तैयारी की पूरी

14 टेबल पर होगी विधान सभावार होगी मतगणना

जिला निर्वाचन अधिकारी ने नवीन मंडी में बने स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

बलिया। आगामी चार जून को लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 की मतगणना को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी और सकुशल ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने सोमवार को तीखमपुर स्थित नवीन मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने मंडी में स्थापित स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण कर बैरीकेडिंग आदि के संबंध में जायजा लिया तथा मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

बता दे कि शहर के तिखमपुर नवीन मंडी में चार जून यानी मंगलवार को होने वाली मतगणना के लिए विधान सभावार टेबल लगाए गए है। आपको बता दे कि मतगणना के लिए कुल 14 टेबल लगाए गए है। मतगणना सुबह आठ बजे से आरम्भ हो जाएगी। वही सभी पार्टियों के एजेंट की मौजूदगी और फोर्स की देखरेख में ईवीएम मशीन मतगणना टेबल ले जाए जाएंगे। जिसकी तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर लिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंडी सचिव को मतगणना के दिन बेहतर साफ सफाई, पीने के पानी एवं शौचालय आदि की प्रॉपर व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button