बिहार की 40 सीटों पर कौन बाजी करेगा? आज शाम तक यह साफ हो जाएगा। कई केंद्रीय मंत्री समेत प्रतिष्ठित चेहरों की किस्मत दांव पर है। भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह पहली बार चुनावी मैदान में कूदे हैं। वह काराकाट से एनडीए प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में आज पूर्णिया, कराकाट, सारण और पाटलिपुत्र जैसी सीटों पर भी सबकी नजर बनी रहेगी। बिहार लोकसभा चुनाव परिणाम से जुड़ी पल-पल की अपडेट यहां देखें।
पूर्णिया में पप्पू यादव आगे, लालू की दोनों बेटियां पीछे
पूर्णिया में निर्दलीय कैंडिडेट पप्पू यादव आगे चल रहे हैं। वहीं, लालू यादव की दोनों की बेटियां पीछे चल रही है।
काराकाट में पवन सिंह आगे, उपेन्द्र कुशवाहा पीछे
काराकाट में पहले रुझानों में पवन सिंह आगे चल रहे हैं। वहीं एनडीए प्रत्याशी उपेन्द्र कुहवाहा पीछे चल रहे हैं।
काराकाट में पोस्ट बैलेट की गिनती शुरू
काराकाट लोकसभा के बाजार समिति सासाराम मतगणना केंद्र पर पोस्ट बैलेट की गिनती शुरू। कुछ देर में आएगा पहला रुझान