हाथ में संविधान की प्रति लेकर तनुज पुनिया ने ली शपथ

बाराबंकी। कांग्रेस नेता और बाराबंकी सांसद तनुज पुनिया ने मंगलवार को लोकसभा सांसद के रूप में शपथ ली और अपने हाथ में संविधान लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को दिखाया। कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) के रूप में फग्गन सिंह कुलस्ते ने सदन की कार्यवाही का संचालन करते हुए लोकसभा सदस्य तनुज पुनिया को शपथ दिलाई। सांसद तनुज पुनिया ने लोकसभा की सदस्यता की शपथ हिंदी भाषा में ली। लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों ने जब शपथ ली तो भारत की भाषायी विविधता की झलक देखने को मिली। अधिकतर सदस्यों ने हिंदी में शपथ ली तो कई सदस्यों ने संस्कृत, असमिया, मैथिली, तेलुगू तथा पंजाबी एवं अन्य भारतीय भाषाओं में सत्य और निष्ठा का प्रतिज्ञान किया।

बताते चलें कि मंगलवार को 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में तनुज पुनिया शपथ ग्रहण में सम्मिलित होने संसद पहुंचे थे। सांसद तनुज पुनिया ने लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी उम्मीदवार राजरानी रावत को दो लाख पंद्रह हजार वोट से हराया था। तनुज पुनिया इस बार उत्तर प्रदेश के बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। वह पहली बार बाराबंकी जनपद का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इससे पहले उनके पिता डॉ पीएल पुनिया 15वीं लोकसभा में बाराबंकी से सांसद रह चुके हैं। शपथ के लिए जब तनुज पुनिया का नाम पुकारा गया तो वह कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं का अभिवादन करते हुए शपथ ग्रहण करने पहुंचे। उन्होंने लोकसभा की सदस्यता की शपथ हिंदी भाषा में ली। उन्होंने शपथ लेते हुए कहा कि मैं तनुज पुनिया, जो लोकसभा का सदस्य निर्वाचित हुआ हूं। ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा। मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगा। तथा जिस पद को मैं ग्रहण करने वाला हूं उसके कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक निर्वहन करूंगा।” शपथ के अंत में श्री पुनिया ने कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) के रूप में फग्गन सिंह कुलस्ते का अभिवादन किया।

Related Articles

Back to top button