छत्तीसगढ़ में शुरू हुई वोटों की गिनती…..

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर आज मतगणना है. मतगणना पूरी होने के बाद ये पता चल जाएगा कि आने वाले पांच सालों में छत्तीसगढ़ में किस पार्टी की सरकार बनेगी. कर सत्ता में वापसी करती है. मतगणना के पूर्व के अधिकांश एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. हालांकि, वास्तविक तथ्य तो मतगणना के बाद ही सामने आएंगे.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को कराए गए थे. पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान कराया गया जिनमें से 12 बस्तर संभाग की नक्सल प्रभावित सीटें भी थीं. 7 नवंबर के मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प देखने को मिली थी. वहीं, 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान कराया गया था.

वोटिंग
पहले चरण में 76.47 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वहीं, दूसरे चरण में 75 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई. दोनों ही चरणों में पुरुषों की तुलना में महिला वोटरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. दोनों चरणों में कुवल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460 मतदाताओं ने वोटिंग की जिनमें से में 77 लाख 48 हजार 612 पुरुष और 78 लाख 12 हजार 631 महिला मतदाता शामिल थे.

1181 प्रत्याशियों के चुनावी करियर और काउंटिंग
छत्तीसगढ़ में 1181 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा, जिनकी किस्मत का फैसला आज हो जाएगा. सभी विधानसभा सीटों पर 14 टेबल लगाए गए हैं जहां अलग-अलग राउंड में मतगणना कराई जाएगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक कवर्धा में 30 राउंड में और सबसे कम मनेंद्रगढ़ और भिलाई नगर में 12 राउंड में काउंटिंग होगी.

सबसे पहले सर्विस वोटों की गिनती होगी. इसके बाद इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलैट सिस्टम से मिले वोट गिने जाएंगे और फिर पोस्टल बैलट की गिनती होगी. इसके बाद सभी टेबलों पर सुबह साढ़े 8 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी. मतगणना को लेकर सभी सीटों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

सीएम बघेल, पूर्व सीएम रमन सिंह की सीट पर होगी नजर
पाटन, राजनांदगांव, अंबिकापुर, रायपुर शहर दक्षिम, सक्ती, कोंटा, कोंडागांव, खरसिया, लोरभी और भरतपुर-सोनहत के नतीजों पर कल खास नजर रहने वाली है क्योंकि यहां राज्य से वीवीआईपी कैंडिडेट मैदान में हैं. पाटन में सीएम भूपेश बघेल तो अंबिकापुर से डिप्टी सीएम टीएस सिंह बघेल और वहीं राजनांदगांव से पूर्व सीएम रमन सिंह किस्मत आजमा रहे हैं.

बीजेपी और कांग्रेस के बागियों पर भी होगी नजर
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले टिकट न मिलने से नाराज होकर बीजेपी और कांग्रेस के कुछ नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ दिया था या फिर अनुशासनहीनता के कारण पार्टी ने ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. टिकट न मिलने पर कांग्रेस के दो मौजूदा विधायकों किस्मत लाल चंद और अनूप नाग समेत छह नेताओं ने बगावत कर दी. दो नेता ने जहां जनता कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा तो बाकी चार निर्दलीय खड़े हुए हैं.

Related Articles

Back to top button