अब व्यवसायिक शिक्षा भी ग्रहण कर सकेंगें परिषदीय स्कूल के विद्यार्थी

हमीरपुर : परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को अब व्यवसायिक शिक्षा भी दी जाएगी। इसके अंतर्गत अन्य विषयों के साथ ही उनके मूलभूत कौशल का भी विकास किया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच आत्मनिर्भर भारत (वोकल फार लोकल) को भी बढ़ावा मिलेगा और सामान्य विषयों की पढ़ाई के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को रोजगारपरक व्यावसायिक शिक्षा मिल सकेगी।
हमीरपुर के राज्य संदर्भदाता अशोक पाल ने बताया कि इसमें परिवेशीय रोजगार जैसे कृषि, बढ़ईगिरी, कंप्यूटर कोडिंग, सौदर्य प्रसाधन से जुड़े कौशल सहित गृहकार्य से संबंधित अन्य कौशलों को सिखाया व पढ़ाया जाएगा। जिससे रुचि के अनुसार बच्चे किसी न किसी एक कौशल में पारंगत हो सकेंगे। इसके अंतर्गत जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए प्रदेशभर के 40 जिलों को चयनित किया गया।जिसमें हमीरपुर का भी नाम शामिल है। हमीरपुर से उन्हें प्रशिक्षण के लिए भोपाल भेजा गया था। उन्होंने भोपाल स्थित केंद्रीय व्यवसायिक शिक्षण संस्थान में पांच से सात मार्च तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया है। जो अब जिले के शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगें।उन्होंने बताया कि इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत कक्षा छह से आठ तक तक के बच्चों के लिए व्यवसायिक शिक्षा का प्रविधान किया गया है। अशोक पाल ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत प्रत्येक बच्चे की रुचि का विकास करने के लिए जूनियर स्तर से ही व्यवसायिक शिक्षा को विद्यालयों में पढ़ाया और सिखाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button