हमीरपुर : परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियों में बेसिक शिक्षा विभाग जुट गया है। आगामी 16 से 21 मार्च तक होने वाली परीक्षाओं को लेकर समय सारणी भी तैयार कर ली गई है जो बच्चों को उपलब्ध करा दी गई है। इस वर्ष जिले के कुल 967 स्कूलों में कुल 1,10699 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की वार्षिक परीक्षाएं आगामी 16 मार्च से शुरू होगीं जो 21 मार्च तक चलेंगी। कक्षा एक के छात्र छात्राओं की मौखिक परीक्षा होगी और कक्षा दो से लेकर कक्षा आठ तक के छात्र छात्राओं की लिखित परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए प्रश्नपत्र भी तैयार हो चुके हैं। परीक्षाओं को पूरी तरह से नकलविहीन तरीके से संपन्न कराया जाएगा। उनके द्वारा भी समय समय पर स्कूलों का निरीक्षण कर परीक्षाओं का जायजा लिया जाएगा। बीएसए ने बताया कि जिले के कुल 967 स्कूलों में यह परीक्षाएं संपन्न होगीं। वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अलग से परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी। जिसकी तैयारियां कर ली गई हैं। परीक्षार्थियों को स्कूल में परीक्षा की समय सारणी भी तैयार करा दी गई है।
बच्चों को स्कूल से ही मिलेंगे प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिकाएं
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि बच्चों को स्कूल से ही प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिकाएं दी जाएंगी। बच्चों को सिर्फ पेंसिल और पेन लेकर आना है। बच्चों को परीक्षा में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसके लिए सभी प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।