परिषदीय स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान करने का संदेश

हमीरपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को विकासखंड सुमेरपुर के सिकरी गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय (1-8) कंपोजिट में रंगोली बनाकर शत प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

सिकरी गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय (1-8) कंपोजिट की छात्रा शिवानी, स्तुति, शशि, नेहा, श्रष्टि समेत अन्य बच्चों ने आकर्षक रंगोली तैयार की और ग्रामीणों को शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जीके द्विवेदी ने कहा कि आगामी 20 मई को मतदान होना है। सभी लोग अपने माता पिता, दादा, दादी, बाबा, भइया, भाभी, बहन सभी को मतदान के लिए प्रेरित करें। वहीं सहायक अध्यापक गरिमा सिंह ने भी बच्चों को मतदान का महत्व बताया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जीके द्विवेदी समेत सहायक अध्यापक गरिमा सिंह, अवधेश कुमार, कृष्णा मुरारी, स्नेहा, आतशा नाज, सोनम समेत स्कूल के बच्चे मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button