विकास खण्ड परसेण्डी में क्षेत्र पंचायत के कार्यों में जमकर किया गया भ्रष्टाचार

खुले पड़े नाले में गिरकर हुई एक युवक की मौत

सीतापुर। विकास खण्ड परसेण्डी में क्षेत्र पंचायत द्वारा काराये गये।किसी भी कार्य मे सी आई बी बोर्ड नही लगाये गयें हैं। वही विकास खण्ड कार्यालय के निकट ही ग्राम पंचायत परसेण्डी में परसेण्डी पुरवा से प्राथमिक विद्यालय तक नाला निर्माण कार्य कराया गया है। जिसका पूरा भुगतान 1012858 रुपये निकाल लिया गया है। और कार्य अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है। जो नाला बनाया गया है इसमे न तो नीचे गिट्टी डाली गयी है। बस ऐसे ही विना खुदाई किये सड़क से करीब 2 फिट ऊपर नाला बनाया गया है जिसके पानी का कोई भी गिरने की जगह नही वो पानी गाँव की सड़को पर भरता है।नाला बनने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री मानक अनुसार न होकर घटिया निर्माण सामग्री व पीला ईंट लगाकर निर्माण कार्य किया गया था। नाला बने महज एक साल भी नही बीता दीवारे टूट गयी है। और नाले के ऊपर स्टीमेट के अनुसार पत्थर भी नही पड़े हैं।

ग्रामीणों से पूछन पर बताया गया है। कि इस नाले से हमे बहुत परेशानी होती है। इस नाले का पानी गाँव की सड़को पर भरता है। जिससे निकलने मे बहुत परेशानी होती है और नाला बनाना था प्राथमिक विद्यालय तक लेकिन काम अधूरा छोड़कर ही चले गये अब पानी हमारे घरो व सड़को पर भरता अब सोचने की बात तो यह है। नाला बना नही परन्तु पैसा निकल गया ऐसा ही हाल है। नाले पर निर्माण के समय पत्थर न पड़े होने की वजह से आज दिन में लगभग 12 बजे एक मानसिक विक्षिप्त युवक जिसकी परसेंडी पुरवा के पास स्थित मदरसे के सामने नाले में गिरने की वजह से मौत हो गयी है।मृतक की पहचान अभी तक नही हो पाई है।सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना तालगांव की पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।ऐसे में अब देखना यह है कि इन भृस्टाचारियो पर कोई कार्यवाही भी होगी या प्रशासन ऐसे ही और मौतों का इंतजार करता रहेगा।वही दूसरी तरफ ग्राम पंचायत चांदपुर के ग्राम जानीपुर मे ठीहे पुरवा से मुण्डी पुरवा तक खडण्जा निर्माण कार्य का है।लेकिन यह काम भी अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है। और पूरा पैसा निकल गया।अभी हाल ही में ग्राम ओदरहा में क्षेत्र पंचायत द्वारा लाखों रुपए खर्च करके बनाये गए।नाले की दीवारें अभी से टूट गयी हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है।इस तरह क्षेत्र पंचायत के कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है।विकास खण्ड परसेण्डी मे क्षेत्र पंचायत के कार्यों में यही हाल लगभग क्षेत्र मे हुऐ सभी कार्यों का है।

इस सम्बंध में जब खण्ड विकास अधिकारी परसेंडी धनंजय सिंह से बात करने का प्रयास किया गया तो उनके नम्बर की वेल बजती रही मगर काल रिसीव नही हुई।

Related Articles

Back to top button