बलिया। बेल्थरारोड खैरा गांव में सफेद बालू खनन के पट्टेधारक द्वारा देवरिया जनपद के सरहद में खनन करने के आरोप की जांच के लिए शनिवार को अधिकारियों की टीम सरयू किनारे दियारा क्षेत्र में पहुंची। जिससे बालू खनन में लगे मजदूरों और ठेकेदार के बीच हड़कंप मच गया। देवरिया डीएम के निर्देश पर जांच के लिए पहुंचे बरहज तहसील के नायब तहसीलदार रविंद्र मौर्य ने शनिवार की देर शाम विवादित खनन स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया और मौके पर देवरिया जनपद के सरहद में खनन होने की पुष्टि की। हालांकि सीमांकन विवाद निपटाने के लिए बरहज नायब तहसीलदार ने बेल्थरारोड के राजस्व कर्मचारियों से वार्ता के बाद बलिया देवरिया जनपद के संयुक्त टीम द्वारा सीमांकन करने का निर्देश दिया। सीमांकन होने तक खनन पर उन्होंने रोक लगाने का आदेश दिया। जिसके कारण बालू खनन माफियाओं में हड़कंप सा मच गया।