डीएम के निर्देष पर 23 निराश्रित गौवंषो को पकड़कर अधिषाषी अधिकारी सिद्धौर ने भेजा गौ आश्रय स्थल
बाराबंकी। जिलाधिकारी के निर्देष पर नगर पंचायत सिद्धौर के अधिषाषी अधिकारी ने अपने सहयोगियों के साथ में मिल करके पिछले दो दिनों के अन्दर नगर की गलियों में घूमने वाले 23 निराश्रित गौवंषो को पकड़कर वाहन द्वारा गौ आश्रय स्थल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार, पिछले सप्ताह जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने नगर पालिका नवाबगंज और जनपद की सभी नगर पंचायतो के अधिषाषी अधिकारियों को यह निर्देष दिया था कि नगर में घूमने वाले निराश्रित गौवंषो को पकड़ करके अपनी नजदीकी गौ आश्रय केन्द्रों में जा करके छोड़े।
डीएम के निर्देष के बाद से ही नगर पालिका नवाबगंज, नगर पंचायत बंकी, नगर पंचायत देवा, नगर पंचायत फतेहपुर, नगर पंचायत बेलहारा, नगर पंचायत रामनगर, नगर पंचायत टिकैतनगर, नगर पंचायत दरियाबाद, नगर पंचायत रामसनेहीघाट, नगर पंचायत हैदरगढ़, नगर पंचायत जैदपुर, नगर पंचायत सुबेहा, नगर पंचायत सिद्धौर, नगर पंचायत सतरिख की अधिषाषी अधिकारी जिलाधिकारी के निर्देष के पालन मंे जुट गये थे। अधिषाषी अधिकारी सिद्धौर आषुतोष त्रिपाठी ने बीते दो दिनों के अन्दर नगर क्षेत्र में घूमने वाले 23 निराश्रित गौवंषो को पकड़ करके गौ आश्रय केन्द्र सरसा, गौ आश्रय केन्द्र हाजीपुर और गौआश्रय केन्द्र भरथईया में जाकर छोड़ा।
अधिषाषी अधिकारी सिद्धौर आषुतोष त्रिपाठी ने नगर पंचायत सिद्धौर में रहने वाले पषु पालकों को निर्देष दिया है कि जो गौवंष आप लोगों ने पाल रखें हैं उनको छुट्टा न छोड़े अगर नगर में घूमते हुए पालतू गौवंष पाये गये तो पषु मालिक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। गौरतलब हो कि जनपद के सभी नगर पंचायतो में निराश्रित गौवंषो को पकड़ने में नगर पंचायत सिद्धौर पहले पायदान पर रही। चूंकि जिलाधिकारी ने निर्देष दे रखें है कि नगर में कहीं पर भी कोई भी निराश्रित गौवंष सड़कों पर न घूमता मिले जिस नगर पंचायत में अगर निराश्रित गौवंष घूमते हुए मिले तो कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी के निर्देष के बाद से ही नगर पालिका और नगर पंचायतो के अधिषाषी अधिकारियों ने ढूढ़-ढूढ़कर निराश्रित गौवंषो को गौ आश्रय स्थल भेजने में जुट गये हैं।