स्वाति मालीवाल के मामले को लेकर दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में पुलिस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी (भाजपा) पूरी मशीनरी गृह मंत्रालय से लेकर दिल्ली पुलिस तक कैसे काम कर रही है, उसका प्रमाण कल तीस हजारी कोर्ट के सामने आया है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्वाति पिछले कई महीनों से बीजेपी के संपर्क में थी।

बिभव कुमार ने तीस हजारी कोर्ट में केस फाइल किया और कहा कि एफआईआर की कॉपी उन्हें आधिकारिक तौर पर उपलब्ध करवाई जाए। लेकिन आज सुबह दिल्ली पुलिस कोर्ट में एक जवाब देती है कि ये एफआईआर बहुत संवेदनशील है, इसलिए हम कोर्ट में जमा नहीं कर सकते और आरोपी को नहीं दे सकते।

उन्होंने कहा कि जो एफआईआर पिछले दो दिन से हर मीडिया वाले के हाथ में है, हर टीवी चैनल को भेजी गई। आज भाजपा की पुलिस ये कह रही है कि हम कोर्ट और आरोपी को ये FIR नहीं दे सकते। ये साजिश सीधा गृह मंत्रालय से चल रही है।

केजरीवाल पर राजनीतिक हमला: आतिशी
आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल भाजपा के संपर्क में है और केजरीवाल पर राजनीतिक हमला करने के लिए यह पूरा षडयंत्र रचा गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 25 जून को होने जा रहे मतदान से ठीक पहले रचे गए इस राजनैतिक षडयंत्र की पुलिस निष्पक्ष जांच करे।

आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने भर्ती मामले में एक केस दर्ज किया है। इसी को हथियार बनाकर स्वाति मालीवाल का इस्तेमाल किया जा रहा है। आतिशी ने मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए कि स्वाति मालीवाल के साथ किस-किस की बात हुई।

स्वाति मालीवाल पर भर्ती मामले में केस दर्ज: आतिशी
आतिशी ने कहा कि भाजपा केस करके विपक्षी नेताओं पर दबाव बनाती रहती है। स्वाति मालीवाल पर भी इसी फार्मूले का इस्तेमाल किया गया है। अगर भाजपा ऐसे षडयंत्र नहीं करती तो प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, अजीत पवार, हिमंता बिश्वा सरमा उसकी पार्टी में नहीं आते। वीडियो में स्वाति मालीवाल कहीं से भी पीड़ित नहीं लग रही हैं, बल्कि वो सुरक्षाकर्मियों को धमकाते और विभव कुमार को अपशब्द बोलते दिख रही हैं।

वीडियो में स्वाति पुलिस को धमका रही: आतिशी
उन्होंने कहा कि 13 मई की एक दूसरी वीडियो में सुरक्षाकर्मी स्वाति मालीवाल को सीएम के घर के बाहर छोड़ते दिख रहे हैं। उसमें भी वो अच्छे से चल रही हैं। 17 मई को जब स्वाति मालीवाल कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराने गई तो वो लंगड़ा कर चल रही थीं, जो बहुत विरोधाभाषी है। घटना के ठीक बाद की आई वीडियो में मालीवाल आराम से सोफे पर बैठी हैं। उनको कोई दर्द नहीं है, बल्कि पुलिस को धमका रही हैं।

Related Articles

Back to top button