बाराबंकी। पुलिस लाइन मे तैनात उपनिरीक्षक को रविवार की दोपहर लगभग 2 बजे अचानक हार्टअटैक होने के बाद मृत्यु हो गयी।अटैक पड़ने के बाद साथी पुलिस कर्मी उपनिरीक्षक को लेकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचे वहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उपनिरीक्षक को बचाने के लिए कई प्रयास किये लेकिन उनकी जान बच नही सकी। साथी पुलिस कर्मी अशोक कुमार ने कहा कि रविवार की सुबह उपनिरीक्षक रणजीत बहादुर सिंह ड्यूटी पर आये थे इनकी प्रतिदिन ड्यूटी पुलिस लाइन के मुख्य द्वार पर होती थी और रविवार को भी वही पर तैनात था अचानक उन्हे तेज ठंड लगने लगी और वह जब तक कुछ बता पाते तब तक बेहोश हो गए यह देख लाइन मे मौजूद अन्य पुलिस कर्मी तत्काल उपनिरीक्षक को इलाज के लिए लेकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां पर डॉक्टर्स ने उपनिरीक्षक रणजीत बहादुर सिंह को मृत घोषित कर दिया। और उनके पार्थिव शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर साथ मे मौजूद कर्मी आये सूचना पाकर लखनऊ मे रह रही मृतक की पत्नी और बेटा राम प्रकाश दो पहिया वाहन से पोस्टमार्टम गृह पहुंचे जहां पर पति को देख पत्नी बेहोश हो गयी और मृत उपनिरीक्षक के शव से लिपटकर रोने लगी वही बेटे रामप्रकाश ने बताया की पिता जी आज सुबह लखनऊ से बस से ड्यूटी के लिए आये थे ठंड अधिक होने पर माता जी कहा था आज सर्दी बहुत है न जाईये लेकिन वह माने नही और कहा था ड्यूटी जरुरी है और अब वह ड्यूटी से कभी घर नही लौटेंगे।