नलकूप की बोरिंग कर लौट रहे बाइक सवार ट्राली से टकराए, एक की मौत

हमीरपुर : मौदहा कोतवाली के उरदना गांव से नलकूप की बोरिंग कर अपने साथी के साथ बाइक से लौट रहा मिस्त्री सिजनौडा रेलवे फाटक में खड़ी ट्रैक्टर की ट्राली से बाइक समेत टकरा गया। जिस पर दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे घायल युवक को नाजुक हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।वहीं चालक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।
थाना क्षेत्र बिंवार के ग्राम पाटनपुर निवासी 40 वर्षीय जयपाल पुत्र रामदास पाल नलकूप बोरिंग की मशीन चलाता है। रविवार की देररात वह उरदना गांव में बोरिंग कर बाइक से अपने 28 वर्षीय साथी रफीक पुत्र रस्सू निवासी मौदहा के साथ वापस अपने गांव जा रहा था। इस दौरान कपसा मार्ग स्थित सिजनौड़ा रेलवे फाटक के बंद होने पर वाहनों की लाइन लगी थी। तभी तेज रफ्तार बाइक सवार दोनों युवक रोड पर खड़े ट्रैक्टर की ट्राली से जा टकराए। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को लहूलुहान स्थिति में सीएचसी मौदहा ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां रास्ते में जयपाल की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं घायल रफीक का उपचार चल रहा है। मृतक जयपाल दो भाइयों में छोटा था। वह अपने पीछे तीन पुत्री व दो पुत्रों समेत पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गया है। कोतवाली प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया की हादसे में एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button