दस दिन पूर्व डंपर की टक्कर लगने से घायल सफाई कर्मी की इलाज के दौरान मौत

हमीरपुर : दस दिन पूर्व एक दूध डेयरी से मजदूरी का पैसा लेने जाते समय वृद्ध को सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसकी गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है। जिससे नाराज परिजन शव लेकर कोतवाली पहुंच गए और शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए सड़क पर भी जाम लगा दिया।
राठ कस्बे के दीवानपुरा मोहल्ला निवासी तारा देवी ने बताया कि 55 वर्षीय पति प्रेम पासवान कस्बे की दूध डेयरी में सफाई कर्मी का काम करता था। वह अपने साथी जरिया थाने के तुरना गांव निवासी 35 वर्षीय मुनीम पुत्र टीकाराम के साथ 10 मार्च की दोपहर को मजदूरी का पैसा लेने बाइक से दूध डेयरी जा रहा था। तभी सैना रोड नहर बाईपास पर पहुंची थी कि तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे पति सहित दोनों बाइक सवार घायल हो गए। घायलों को सीएचसी ले जाया गया। जहां से पति प्रेम को उरई फिर झांसी के मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया था। दस दिन इलाज चलने के बाद बुधवार की दोपहर उनकी दौरान मौत हो गई। डंपर चालक के विरुद्ध कार्रवाई न होने पर पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिजन सहित आधा सैकड़ा लोग बुधवार की रात में ही कोतवाली पहुंच गए। जहां चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे। भीड़ अधिक होने से जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंचे कोतवाल उमेश सिंह ने डंपर चालक के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। मृतक अपने पीछे दो पुत्र देव, शनि, दो पुत्री तानिया, गुनगुन छोड़ गया है। पति की मौत पर पत्नी तारा देवी और मां कंची का रो रो बुरा हाल है। कोतवाल उमेश सिंह ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर डंपर चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Related Articles

Back to top button