कुरारा सीएचसी की व्हील चेयर में कुत्ता फरमा रहा आराम, स्टाफ का पता नही

हमीरपुर : बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की खबरे तो आएदिन सोशल मीडिया में वायरल होती रहती हैं। जो आम जनमानस को बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से रूबरू करवाती है। ऐसी ही एक फोटो कुरारा सीएचसी की सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखी व्हीलचेयर पर एक कुत्ता बैठे नजर आ रहा है।
कुरारा सीएचसी सहित क्षेत्र में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था चौपट है। कही डॉक्टरों की तैनाती नही है तो कही तैनाती के बाद भी डॉक्टर जाते नही है। इसी तरह से अस्पताल का ताला तो खुला रहता है पर व्यवस्थाएं देखने वाले नदारद रहते है। तभी तो देखरेख के अभाव में अस्पताल में पड़ी कुर्सियो में तमाम वैक्टीरिया व वायरस लिए आवारा कुत्ते आराम करते है। वही अगर कोई मरीज पहुचा तो कुत्तों को भगाकर बिना कुर्सी के सफाई किये डायरेक्ट मरीज को बिठाकर इमरजेंसी तक पहुचाया दिया जाता है। इसका भी ख्याल नही किया जाता कि कुत्ता खुजली वाला था या कीड़े वाला। वायरल फ़ोटो की जागरण पुष्टि नही करता है। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी सुनील जायसवाल का कहना है कि अस्पताल परिसर में कुत्तों की अधिकता है जिसके चलते कोई कुत्ता बैठ गया होगा। बाकी वार्डब्वाय निगरानी में रहता है।

Related Articles

Back to top button