कल से जांची जाएंगी बोर्ड की कापियां, डीआइओएस ने देखे मूल्यांकन केंद्र

हमीरपुर : शनिवार से मुख्यालय स्थित दो केंद्रों में बोर्ड कापियों का मूल्यांकन कार्य शुरू हो जाएगा। जो आगामी 31 मार्च तक चलेगा। इन मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण जिला विद्यालय निरीक्षक केके ओझा के द्वारा किया गया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक केके ओझा ने बताया कि जिले में दो मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। मुख्यालय के राजकीय इंटर कालेज (जीआइसी) में इंटरमीडिएट और श्री विद्या मंदिर में हाईस्कूल की कापियों का मूल्यांकन होगा। हाईस्कूल की कुल 96 हजार और इंटर की 62 हजार कापियां जांचने के लिए आनी है। जिसमें हाईस्कूल की 48 हजार व इंटर की 46 हजार कापियां अभी तक आई हैं। डीआइओएस ने बताया कि सभी परीक्षकों को परिचय पत्र दिया गया है और गेट पास भी उनका बनाया गया है। ताकि बाहरी व्यक्ति कोई भी केंद्र में न जा सके। मूल्यांकन के दौरान परीक्षक मोबाइल भी नही चला सकेंगें। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक मूल्यांकन कार्य चलेगा और एक शिक्षक को 50 कापी चेक करने का लक्ष्य दिया गया है। हाईस्कूल की कापियों का मूल्यांकन करने के लिए 650 व इंटर की कापियां जांचने के लिए 400 परीक्षकों को लगाया गया है। यदि शिक्षक केंद्र से बाहर जाएगा तो उसे गेट पास देना होगा। शासन की मंशानुरूप बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन कार्य कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button