संचारी रोग नियंत्रण के लिए सभी का सहयोग जरूरी:डॉ संस्कृता मिश्रा

मसौली, बाराबंकी। संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सफलता में सभी के सहयोग की जरुरत है। क्योंकि यह मिशन जच्चा-बच्चा एवं आमजनमानस की सुरक्षा से जुड़ा हुआ अभियान है।सभी की जिम्मेदारी है ऐसे कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करे। उक्त बातें ब्लाक मुख्यालय के सभागार में ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव एवं सहायकों की बैठक को ब्लाक मुख्यालय पर संचारी रोग की सफलता को लेकर आयोजित बैठक के दौरान सम्बोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी डा. संस्कृता मिश्रा ने कही। उन्होंने कहा सुरक्षित जीवन में टीकाकरण का बहुत बड़ा योगदान रहा है। एक टीका कई बीमारियों से जीवन को सुरक्षित करता है। जिसके लिए जनजागरण की आवश्यकता है आगामी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण एवं 17 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान की बैठक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकीराम ने कहा कि सुरक्षित जीवन मे टीकाकरण का बहुत बड़ा योगदान रहा है। एडीओ पंचायत ने नालियों की सफाई, झाड़ियों की सफाई, व एंटी लार्वा का छिड़काव सफाई कर्मियों के माध्यम से कराये जाने के निर्देश पंचायत प्रतिनिधियों को दिये।
इस मौके पर पंचायत सचिव संजीव कुमार, सौम्या सिंह, उत्तम वर्मा,आकिब जमाल, जैसी राम,राम प्रकाश वर्मा, प्रताप नारायन, बीना मौर्या, हंसराज वर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग के आलावा पंचायत सहायक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button