देवा बाराबंकी। प्राथमिक विद्यालय भेटेहटा के सुरम्य प्रांगण में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में 1 को हुः वर्ष पूर्ण करने वाले कुल 14 बच्चों का नामांकन कक्षा 1 में समारोहपूर्वक किया गया । इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी देवा अप्रैल 2024 के मार्गदर्शन में साभी सिंह (शिक्षिका) के निर्देशन में नन्हे-नन्हें बच्चों द्वारा सरस्वती बन्दना, भारत का बच्चा बच्चा व कैलाश धुँआ-धुँआ नामक गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार श्रीवास्तव (सेवानिवृत्त शिक्षक) द्वारा दीक्षांत समारोह पर प्रकाश डालते हुए बाल वाटिका की शिक्षा के समापन व प्राथमिक शिक्षा के प्रारम्भू का होना बताते हुए उपस्थित सभी बच्चों व अभिभावकों को अपना आशीष प्रदान किया। समारोह में बच्चों को दीक्षांत कैंप, बैज, माला, स्टेशनरी प्रदान करके सम्मानित किया गया। शीला मिश्रा द्वारा बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, संचारी रोग, स्वच्छता व विशेष रूप से आगामी 20 मई को लोक सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान निर्भीक होकर किए जाने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान गजेन्द्र सिंह, S.M.C अध्यक्ष कमलेश कुमार, शिक्षक रमेश चन्द्र, प्रदीप कुमार मिश्रा, सुधा मिश्रा, मुन्नी देवी, नमिता वर्मा, प्रशिक्षु शिक्षिका कन्चन कनौजिया, काजल शमी एंव अभिभावक किरन, सुमन, गुड्डी, लज्जावती, रेनू, एकमणी सिंह, साधना, नीलम, ममता, बालिस्टर, कविता देवी, विधी सिंह आज उपस्थित रहे।