ऐम कॉलेज में संपन्न हुआ कन्वोकेशन सेरेमनी

विधायक व एसडीएम ने प्रतिभाशाली छात्रों को किया पुरस्कृत

सिधौली। बाड़ी स्थित ऐम डिग्री कॉलेज में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि सिधौली विधायक मनीष रावत रहे व विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार एसडीएम सिधौली रहे इस मौके पर बीएड बैच 2018 में प्रथम जरा हुसैन, द्वितीय मोहम्मद शमशाद अली, तृतीय दिलीप कुमार प्रजापति बैच 2019 में प्रथम शेफाली सिंह, द्वितीय सीमा मौर्य तृतीय रमन कुमार 2020 में प्रथम अकील अहमद, द्वितीय अनुपम भार्गव, तृतीय पंकज कुमार, 2021में प्रथम साहिब फातिमा, द्वितीय शीबा रिजवान, तृतीय अर्चना डीएलएड बैंच 2018 में प्रथम ऐश्वर्या त्रिवेदी द्वितीय शुभेन्दु प्रताप सिंह तृतीय विकास सिंह 2019 बैच में प्रथम खुशबू प्रजापति द्वितीय आशुतोष मौर्या तृतीय स्थान ईराम बानो को मनीष रावत विधायक अनिल कुमार उपजिलाधिकारी सिधौली, डॉ के के शुक्ला प्रधानाचार्य श्री गांधी इंटर कॉलेज सिधौली, प्रो. अरशद हुसैन डायरेक्टर
हर्षा कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देखकर पुरस्कृत किया गया कॉलेज के सचिव एडवोकेट एमएस फरीदी ने कहा कि जिस तरह से आपने कामयाबी की एक नयी इबारत लिखी है वह यकीनन तारीफ के काबिल है।उन्होने ने बताया कि जो ऐम एजुकेशनल ग्रुप प्रतिभाशाली बीएड छात्राध्यापक व डीएलएड प्रशिक्षुओ ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी से कॉलेज को गौरवान्वित करते हुए प्रदेश जिले में शैक्षिक उदाहरण पेश किया है।

Related Articles

Back to top button