न्याय संहिता के संदर्भ में कोतवाली नानपारा के द्वारा कार्यशाला का हुआ आयोजन

नानपारा स्थानीय गोल्डन पाम के सभागार में आज कोतवाली नानपारा द्वारा आयोजित नयी न्याय संहिता विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को विधायक नानपारा राम निवास वर्मा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नानपारा अब्दुल वहीद,नानपारा उपजिलाधिकारी अश्वनी पाण्डेय व पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय, ब्लॉक् प्रमुख नवाबगंज जे पी सिंह ब्लॉक प्रमुख बलहा प्रतिनिधि कृपा राम वर्मा, तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मोहम्मद अरशद ,वरिष्ठ पत्रकार डी के श्रीवास्तव सहित कई वक्ताओं ने अग्रेजो के जमाने से चल रहे कानून की दण्ड ब्यवस्था से न्याय संहिता में हुवे परिवर्तन पर पर अपने अपने सुझाव व परिवर्तन पर विचार ब्यक्त किये। जीरो एफ आई आर और महिलाओं के सुरक्षा को लेकर प्रभावी कानून की प्रशंशा हुई।कार्यशाला का संचालन प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह द्वारा किया गया।कार्यशाला में अधिशासी अधिकारी, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानपारा, सी बी राम,रेंजर नानपारा हरी ओम , प्रभारी चौकी कस्बा,प्रभारी चौकी राजाबाजार,महिला चौकी प्रभारी कल्पना सिंह,अपराध निरीक्षक सहित पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुवा।

Related Articles

Back to top button