राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फतेहपुर- बाराबंकी। ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता एवं माडल प्रदर्शनी का आयोजन ब्लाक संशाधन केन्द्र में बीईओ आराधना अवस्थी की उपस्थिति में किया गया। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत मंगलवार को क्विज प्रतियोगिता प्रभारी एआरपी रामबदल मौर्य, रोहित कुमार की देखरेख में शिक्षा क्षेत्र फतेहपुर के 63, उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों से 6-6 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। लगभग 378 विद्यार्थियों को प्रथम चरण की परीक्षा में सम्मिलित किया गया। उ0प्रा0वि0 विशुनपुर कक्षा-6 से मोहम्मद नईम, कम्पोजिट विद्यालय डड़ियामऊ कक्षा-7 से वीर सिंह, उ0प्रा0वि0 हैदरगंज प्रथम से ज्ञान सिंह, उ0प्रा0वि0 विशुनपुर कक्षा-8 से अमन कुमार, उ0प्रा0वि0 घघसी के मो0 अफजल, कम्पोजिट स्कूल मझगवां सरैयां से रोली सहित कुल छह विद्यार्थियों का चयन जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के लिए किया गया। विद्यार्थियों को कापी, पेन, ज्यामेट्री बाक्स, प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। संगीता मौर्य, निर्मल कुमार, सीतादेवी, राकेश मौर्य, नवनीत मिश्रा, अजय कुमार, लीलावती, कुसुम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button