कोठी। असंद्रा थाना क्षेत्र के चंद्रभानपुरवा गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ गई।परिजन उसे लखनऊ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर शुक्रवार रात मौत हो गई। मृतका के भाई की तहरीर पर असंद्रा पुलिस ने पति, देवर, ससुर व सास पर दहेज हत्या संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है।
जैदपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी सत्यामित्र पुत्र अयोध्या प्रसाद का कहना है कि उनके फूफा हरिनाम पुत्र बचनलल निवासी छतौरा थाना कोठी की पुत्री दीपमाला उर्फ रोली उनके रिश्ते फूफरी बहन है। फूफा के बुजुर्ग होने व तबीयत ठीक नहीं होने पर उसकी देखभाल की जिम्मेदारी उसकी है। करीब चार वर्ष पहले उसकी शादी असंद्रा थाना क्षेत्र के चंद्रभानपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार पुत्र शिवकुमार के साथ हुई। थी लेकिन ससुरालीजन दहेज में एक लाख रुपए व सोने की चेन की मांग को लेकर अक्सर प्रताड़ित कर रहे थे। इस दौरान शुक्रवार उसकी प्रेगनेंसी रुकने से तबियत बिगड़ गई। उसे लखनऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रात में इलाज के दौरान मौत हो। भाई सत्यामित्र की तहरीर पर असंद्रा इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह ने पति प्रदीप कुमार, दो देवर संदीप व जयदीप, ससुर शिवकुमार व सास श्रीमती पर दहेज हत्या से संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।