आँखें फाउंडेशन एवं ग्रीन गैंग द्वारा तेज बहादुर सिंह को किया गया सम्मानित

रामसनेहीघाट बाराबंकी। विश्व गौरैया दिवस पर आँखें फाउंडेशन एवं ग्रीन गैंग द्वारा गौरैया संरक्षण में उल्लेखनीय कार्य करने वाले वजीउद्दीन पुर निवासी वन विभाग से सेवा निवृत्त वन दरोगा तेज बहादुर सिंह को उनके आवास पर सम्मानित किया गया।
तेज बहादुर सिंह के घर मे गौरैया ने एक दर्जन घोंसले बनाये हुए हैं जिनमें अंडे भी हैं। तेज बहादुर का कहना है कि आसपास हरियाली अधिक होने के कारण तथा हर रोज दाना पानी रखने के कारण गौरैया हमारे घर मे पूरी स्वतंत्रता से आती जाती रहती है।विगत डेढ़ दर्जन वर्षों से गौरैया संरक्षण पर काम कर रही संस्था ऑंखें फाउंडेशन के संस्थापक प्रदीप सारंग के नेतृत्व में ग्रीन गैंग अध्यक्ष एड रजत बहादुर वर्मा, शिक्षक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष तेज कुमार उपाध्याय, पर्यावरण सैनिक नितेश वर्मा ने पर्यावरण प्रेमी तर्ज बहादुर को उनके गांव वजीउद्दीन पुर पहुंचकर अंगवस्त्र प्रशंसा पत्र गमला पौध देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर शिक्षक नेता तेज कुमार उपाध्याय ने कहा कि कच्चे घर समाप्त होने एवं हरियाली के। होने से गौरैया के जीवन पर संकट आया है। हम सबको गौरैया बचाने के लिए प्रयास करने चाहिए।

Related Articles

Back to top button