घरेलू कलह के चलते ठेकेदार ने लगाई फांसी, मौत

हमीरपुर : घरेलू कलह के चलते एक मकान निर्माण करने वाले ठेकेदार ने कमरे का दरवाजा बंद करके फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। युवक की मौत होने की जानकारी परिजनों को सुबह हुई। जिसके बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मां ने बहू के मायके वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।

फतेहपुर जनपद अंतर्गत चांदपुर थाना के परसेढ़ा गांव निवासी 32 वर्षीय अतुल उर्फ सोनू प्रजापति हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर कस्बे के वार्ड नंबर 18 में मकान बनाकर पिछले एक वर्ष से पत्नी के साथ रह रहा था। वर्तमान में यह अयोध्या में मकान निर्माण की ठेकेदारी कर रहा था। मंगलवार को ही यह अयोध्या से लौटकर आया था। रात में पत्नी पार्वती से झगड़कर वह सो गया था पत्नी के सोने के बाद उसने चुपचाप छत के ऊपर बने कमरे में पंखे के कुंडे के सहारे रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना का घर वालों को सुबह चल सका।

पत्नी पार्वती ने घटना की सूचना ससुरालीजन के साथ अपने मायके बांकी में दी। घटना की सूचना पाकर मृतक की मां गौरा देवी, चाचा रामकिशोर समेत अन्य परिजनों के साथ मौके पर आए और पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर कस्बा इंचार्ज प्रेमचंद्र मौर्या मौके पर पहुंचे और जांच के बाद शव को फांसी से उतारा। मृतक की मां गौरा देवी, चाचा रामकिशोर ने हत्या कर शव फंदे पर लटका देने का आरोप लगाया है। मृतक के चाचा का आरोप है की बहू का चालचलन ठीक नहीं है। बताया कि भतीजे का विवाह 18 फरवरी 2018 में बांकी गांव में हुआ था। शादी के बाद कुछ ही दिन में पत्नी से अलगाव हो गया था और मामला अदालत तक पहुंच गया था। इसके बाद सुलह होने पर फिर दोनों एक हो गए थे। उन्होंने बहू पर भतीजे की हत्या करने का संदेह जताते हुए पोस्टमार्टम के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button