हमीरपुर : सोमवार की सुबह अनुबंधित बस के चालक को हमीरपुर डिपो के कर्मियों ने बस सड़क पर खड़ी करने को लेकर पीट दिया। जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।
सोमवार की सुबह किदवई नगर डिपो की अनुबंधित बस लेकर चालक मनोज कुमार बस स्टैंड आया। वह वापस कानपुर जाने के लिए अपनी बस सड़क किनारे खड़ी करके सवारियां भरने लगा। इसी बीच रोडवेज डिपो का गार्ड आया और बस हटाने की बात कहने लगा। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा और कुछ ही देर में डिपो से निकले कर्मियों ने बस चालक के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। जिससे यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई। चालक की पिटाई के बाद हंगामे की स्थिति को देखते हुए लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। फिलहाल किसी की तरफ से थाने में कोई तहरीर नही दी गई है। बस खड़ी करने व सवारी भरने को लेकर आएदिन चालकों में विवाद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।