विकास खंड मसौली को निपुण बनाने में अपना सहयोग जारी रखें : संजय शुक्ल

स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों ने दी भव्य विदाई

मसौली, बाराबंकी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन में विकासखंड स्तरीय खंड शिक्षा अधिकारी प्रधानाध्यापक मासिक बैठक का आयोजन 26 फरवरी 2024 को किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल ने निपुण भारत मिशन की गतिविधियों, ऑपरेशन कायाकल्प, डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खातों में प्रेषित धनराशि का बच्चों के हित में अभिभावकों द्वारा प्रयोग करने, निपुण छात्रों की प्रगति, दिव्यांग बच्चों की समर्थ ऐप पर उपस्थिति, निपुण लक्ष्य ऐप से कक्षा 1 से 3 के सभी बच्चों का प्रतिमाह आकलन एवं निपुण संवाद फीचर का सभी शिक्षकों द्वारा प्रयोग पर विद्यालय वार समीक्षा करते हुए निपुण दक्षताओं को प्राप्त करने में पीछे रह गए छात्रों को अपेक्षित दक्षताएं प्राप्त कराते हुए विकासखंड मसौली को निपुण विकासखंड बनाए जाने हेतु शिक्षकों का आह्वान किया। शासन द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल का जनपद उन्नाव में स्थानांतरण किए जाने के फलस्वरुप शिक्षकों ने उनका विदाई समारोह भी आयोजित किया। विकासखंड मसौली को निपुण भारत मिशन के अंतर्गत अग्रिम पंक्ति में स्थापित करने के प्रति खंड शिक्षा अधिकारी के अपूर्व योगदान, प्रतिबद्धता, कर्मठता, संघर्षशीलता और शिक्षकों के प्रति प्रेरक एवं उत्साहवर्धक उद्बोधनों को स्मरण करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी जगायी हुई अलख को जीवंत रखेंगे और विकासखंड मसौली को जनपद में सबसे पहले निपुण बनाएंगे। शिक्षकों ने अपने श्रद्धा सुमन और उपहार, खंड शिक्षा अधिकारी को भेंट करके उनका सम्मान किया। इस अवसर पर जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामपाल, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश चंद्र, सेवानिवृत शिक्षक मेवालाल, ए०आर०पी० डॉ० बनवारी लाल, विवेक कुमार गुप्ता, धीरेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार वर्मा, संजय कुमार श्रीवास्तव, महिला शिक्षक संघ की पदाधिकारी, शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारी सहित भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button