इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहाँ से करे डाउनलोड…

नई दिल्ली। जेईई मेन पेपर 1 परीक्षा कल, 27 जनवरी, 2024 से शुरू हो रही है। कल से शुरू होने वाली बीटेक/बीई परीक्षा 1 फरवरी, 2024 तक चलेगी। एग्जाम दो पालियों में कराए जाएगा। इसके अनुसार, सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपरह 03:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक कंडक्ट कराया जाएगा। परीक्षा के लिए हॉल टिकट भी रिलीज कर दिए गए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सभी दिनों में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जेईई मेन 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इसलिए, जो उम्मीदवार संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jee main.nta.ac.in के माध्यम से प्रवेश पत्र या हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

jee main.nta.ac.in पर हॉल टिकट प्राप्त करने के लिए इन डिटेल्स की होगी जरूरत
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि को एंटर करना होगा। इसके अलावा, अभ्यर्थी चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।

जेईई मेन पेपर 1 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फाॅलो करें ये आसान स्टेप्स
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं। इसके बाद यहां होमपेज पर दिख रहे पेपर 1 बीई/बीटेक हॉल टिकट डाउनलोड लिंक खोलें। अब अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि के साथ लॉग इन करें। अब एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें। इसके साथ ही एग्जाम के लिए उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

बता दें कि एनटीए की ओर से आयोजित होने वाली जेईई मेन बीटेक/ बीई या पेपर 1 परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर और विदेश के 22 सेंटरों पर 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा समाप्त होने के कुछ दिनों बाद एग्जाम के लिए आंसर-की रिलीज की जाएगी।

Related Articles

Back to top button