कैंप में उपभोगताओं ने बकाया बिजली बिल जमा कर छूट का लिया लाभ

मलिहाबाद,लखनऊ। रहीमाबाद जालामऊ पॉवर हाउस के अंतर्गत ग्राम गोड़वा बरौकी में एक मुश्त समाधान योजना का गुरुवार को कैंप लगाकर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं को जागरूक किया। एकमुश्त समाधान योजना में करीब 143 से अधिक उपभोक्ताओं ने कैंप में पहुंचकर 110 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन करवाकर बिल में लगे सरचार्ज को हटवाकर योजना का लाभ उठाया। कैम्प में करीब पाँच लाख नब्बे हजार पाँच सौ बारह रुपए जमा हुए।

कैम्प में विद्युत भार के घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान, निजी नलकूप, औद्योगिक उपभोक्ताओं को सरचार्ज राशि पर अधिकतम 100% की छूट का लाभ मिला।

अवर अभियंता अजीत सिंह ने बताया कि कैम्प में 143 से अधिक उपभोक्ता पहुँचे थे जिसमे से 110 उपभोक्ताओ ने पंजीकरण कराकर इस योजना का लाभ लिया है। अजीत सिंह ने अपील करते हुए कहा कि बिजली बिल बकायेदारों को ब्याज माफी योजना के तहत लाभ उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को सरकार के द्वारा यह बेहतर अवसर प्रदान किया गया है जिसका लाभ बिजली बिल के सभी बकायेदारों को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के अंदर ब्याज माफी योजना का लाभ उठाने की आवश्यकता है। इस दौरान कैंप में मनीष यादव, दुर्गेश त्रिपाठी, रामदीन,पकंज,सुनील रावत सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button