चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे के विकास शुल्क में भारी बढ़ोत्तरी पर उपभोक्ता फोरम ने मांगा जवाब

राजधानी में स्थित चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर विकास शुल्क में भारी बढ़ोत्तरी पर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा दायर याचिका पर लखनऊ के उपभोक्ता फोरम ने चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी से 21 फरवरी तक जवाब मांगा है।याचिका के अनुसार चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फरवरी 2023 तक घरेलू यात्री के लिए 192 रुपए और अंतरराष्ट्रीय यात्री के लिए 561 रुपए का उपभोक्ता विकास शुल्क लिया जाता था, लेकिन अब इस शुल्क को लगभग 5 गुना बढ़ा दिया गया है। इस कारण अब यह घरेलू यात्रियों के लिए 1025 रुपए और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 2756 रुपए हो गया है।अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उपभोक्ता विकास शुल्क हवाई अड्डे के विकास के लिए लिया जाता है, किंतु इसमें अचानक इतनी बढ़ोत्तरी किसी भी प्रकार से सही नहीं है।इसलिए उन्होंने अनुचित बढ़ाए गए विकास शुल्क को वापस किए जाने की उपभोक्ता फोरम प्रार्थना की है।दायर याचिका पर उपभोक्ता फोरम ने चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी से 21 फरवरी तक जवाब मांगा है।

Related Articles

Back to top button